Worksheet
Name – ……… | Class – 3 | Roll no. – ……….. |
Date – … | Subject – Math | Topic – क्या लंबा क्या छोटा |
गतिविधि: समान जोड़ा बनाएं व एक जैंसे रंग भरें –
गतिविधि: इन दोनों पाइप के अंदर लड्डू बनाकर गिनें –
क्या दोनों पाइप के अंदर बराबर लड्डू हैं – _____________
यदि नहीं तो कितने का अंतर है- ___________
ये अंतर क्यूँ आया? _______________
गतिविधि: अनुमान लगा कर बताएं, इन कतार में कितनी वस्तुएं आ सकती हैं –
गतिविधि: नाप कर बताओ –
DOWNLOAD e-books NCERT TEXTBOOK
अंगुल में | बालिश्त में | हाथ में | कदम में | |
पेन की लंबाई | ||||
किताब की लंबाई | ||||
मेज की लंबाई | ||||
ब्लैक बोर्ड की लंबाई |
आपने महसूस किया होगा कि कुछ पैमानों से हर लंबाई नहीं नापी जा सकती, या आपको परेशानी हुई होगी। तो जो पैमाने हमें जल्दी व सही नाप दे, हम उसका ही प्रयोग करते हैं । जैसे सेंटीमीटर, मीटर और किलोमीटर ।
गतिविधि: पुस्तक में दी गई लंबाई को लिखने के बाद हम यहां भी कुछ लंबाई नाप लेंगें –

लंबाई : __________ ______________
1 सेंटीमीटर में 10 मिली मीटर होते हैं –
तो 2 सेंटीमीटर में ______ मिली मीटर होंगे।
तो 3 सेंटीमीटर में ______ मिली मीटर होंगे।
गतिविधि: टेड़ी मेड़ी या गोलाई वाली वस्तुओं को सीधी पटरी से नापना मुश्किल होता है। अत: हम इसे धागे, रस्सी या फीता से नाप सकते हैं। इन टेड़ी मेड़ी रेखाओं में धागे रख कर लंबाई नापें –
गतिविधि:
अपने दोस्त का नाम लिखें __________
व उसकी नाप नापें, जैंसे दर्जी नापता है –
दोस्त के सिर का घेरा ______________
दोस्त के कलाई का घेरा ___________
दोस्त के कमर की गोलाई ____________
दोस्त के गले की गोलाई _______________
गतिविधि: आओ कुछ वस्तुओं और जीवों की सूची बनाएं (पटरी में देखकर बताएं) –
नाप | वस्तु और जीव | ||
1 सेंटीमीटर से छोटी | |||
5 सेंटीमीटर से बड़ी व 10 सेंटीमीटर तक | |||
10 सेंटीमीटर से बड़ी व 15 सेंटीमीटर तक |
1 मीटर कितना होता है?
1 मीटर = 100 सेंटीमीटर
तो 2 मीटर = ______ सेमी होगा।
3 मीटर = ______ सेमी होगा।
गतिविधि: 1 मीटर का फीता बनाएं । सभी बच्चे 10 -10 सेंटीमीटर के टुकड़े काटकर जमा कर लें । अब हम उनको टेप से जोड़ करके 100 सेंटीमीटर बनाएंगे।
दोस्तों के नाम | ||||
दोस्तों की लंबाई ( सेमी0 में ) |
1 मीटर लंबाई वाली कुछ वस्तुएं बताएं ______
किन्ही पांच दोस्तों की लंबाई नाप कर लिखें –
बताओ किस दोस्त की लंबाई सबसे ज्यादा है – ________
बताओ किस दोस्त की लंबाई सबसे कम है – __________
यदि हम दोनों दोस्तों की लंबाई में अंतर देखे हैं तो कितने का अंतर है –
गतिविधि: तो फिर किलोमीटर कितना होता है ?
जिस तरह 10 मिलीमीटर मिलकर 1 सेंटीमीटर बनाते हैं, उसी प्रकार 100 सेंटीमीटर मिलकर 1 मीटर बनाते हैं,
और जब 1000 मीटर मिलते हैं तो बनता है 1 किलोमीटर । अपने शहर/नगर/या गाँव का नक्शा बनाकर पड़ोस
की प्रमुख जगहें दर्शाइए। व उनकी दूरी अभिभावकों / अध्यापक से पूछकर लिखिए –
प्रश्नावली
प्रश्न संख्या 1 – निम्न रेखाखंड की लंबाई नाप कर लिखें –
प्रश्न संख्या 2 – नीचे दी गई नापों का रेखाखंड बनाइए
प्रश्न संख्या 3 – निम्न नामों को जोड़कर कुल कितना नाप हुआ लिखिए
1 सेंटीमीटर + 3 सेंटीमीटर = ________ ,
6 सेंटीमीटर + 4 सेंटीमीटर = ________
10 सेंटीमीटर + 15 सेंटीमीटर = ________ ,
74 सेंटीमीटर + 45 सेंटीमीटर = ________ ,
प्रश्न संख्या 4 – यह दूरियां कहां से कहां तक हो सकती हैं ?
1 किलोमीटर, मेरे घर / स्कूल से _______________________तक
5 किलोमीटर, मेरे घर / स्कूल से _______________________तक
10 किलोमीटर, मेरे घर / स्कूल से ______________________ तकa0
प्रश्न संख्या 5 – दुकानदार के पास 25 मीटर कपड़ा थान में था। यदि 13 मीटर कपड़ा रितिन ने ले लिया तो
बताइए, कितना मीटर कपड़ा दुकानदार के पास शेष बचा?
हल –
प्रश्न संख्या 6 – जिस प्रकार 1 मीटर में 100 सेंटीमीटर होते हैं। तो बताइए दिए गए मीटर में कितने सेंटीमीटर
होंगे – 2 मीटर में- ______ 4 मीटर में – ______ 6 मीटर में ________, 10 मीटर में ________
प्रश्न संख्या 7 – 100 सेंटीमीटर = 1 मीटर होता है, तो बताइए दिए गए सेंटीमीटर में कितने मीटर होंगे –
300 सेंटीमीटर = _______, 700 सेंटीमीटर = _________ 900 सेंटीमीटर = _________
1000 सेंटीमीटर =_________ 1200 सेमी = __________
प्रश्न संख्या 8 – पायल ने 3 मीटर रिबन खरीदा तो सिमरन ने 4 मीटर व आरुषि ने 2 मीटर रिबन खरीदा I तीनों
ने अपने रिबन को मिला दिया तो बताइए रिबन कितना मीटर लंबा हो जाएगा ?
हल –
DOWNLOAD e-books NCERT TEXTBOOK
इस चिड़िया के प्रश्न का उत्तर ढूँढें व रंग भी भरें –

गृह कार्य – इन मापों को भी नाप कर लिख सकते हैं – ब्लैक बोर्ड की लंबाई, ब्लैक बोर्ड की चौड़ाई, खिड़की की लंबाई, खिड़की की चौड़ाई, दरवाजे की लंबाई, दरवाजे की चौड़ाई, चारपाई की लंबाई, चारपाई की चौड़ाई, चादर की लंबाई
चादर की चौड़ाई, घर के कमरे की लंबाई, घर के कमरे की चौड़ाई, टीवी सेट की लंबाई, घर के दरवाजे की लंबाई
घर की खिड़की की चौड़ाई, अलमारी की लंबाई , चौड़ाई , ऊंचाई , मां की साड़ी की लंबाई, स्कूल के भवन की लंबाई, ग्राउंड की लंबाई I

Read related post :
- Free PDF Worksheet Class 1st Hindi हिंदी वर्णमाला लिखें – व्यंजन
- Free PDF Worksheet Class 4th Hindi (दोस्त की पोशाक) Download
- Free PDF Worksheet Class 1st Hindi हिंदी वर्णमाला लिखें – स्वर
- Free PDF Worksheet Class 3rd Math ( क्या लंबा क्या छोटा ) Download
- Free PDF Worksheet Class 1st Math Addition ( जोड़ ) Download
- Free PDF Worksheet Class 4th Hindi ( पापा जब बच्चे थे ) Download
- Free PDF Worksheet Class 5th Hindi ( जहाँ चाह वहाँ राह ) Download
- PDF All in One (Workbook) in Hindi for primary हिन्दी, गणित व अंग्रेजी